आज के नये दिन की शुरूवात हमने कुछ नये काम से करी |
सबसे पहले एक अंकल से हमने १०० कचोरी खरीद लिया |
उसके बाद आगे बच्चो के लिए चपल खरीदी |
रास्ते मे हमे एक बूढ़े अंकल दिखे जो केले बेच रहे थे, हमने उनसे सारे केले खरीद लिए |
थोड़ी दूर जाकर हमने बहुत ही प्यारा सा केक भी खरीदा |
यह सारा समान लेकर हम स्लम के बच्चो मे बाटने के लिए ले गये |
हमने सारे बच्चो को कचोरी खिलाई और साथ मे बहुत माज़े करे |
फिर सारे बच्चो को चपल भी बाँटी जिसके ना होने के कारण धूप से उनके पेर जल गये थे |
फिर हमने सब बच्चो के साथ मिल कर केक भी कट करा |
यहाँ क्लिक करे अगर आप भी इन चेहरो पर मुस्कान देखना चाहते है |