हमको रास्ते मे कुछ बच्चो को मारते हुए लोग दिखे जिसे देख हम उनके पास पहुचे |

बात करने पर पता चला की उनके माता पिता उनसे नशे के लिए चोरी कराते थे |

Chat Box

Nooo!!

🙁

हमारे टीम को एक नशे मे धुत आदमी के बारें मे पता चला जिसकी हम मदद करने पहुचे |

जैस ही हमने उस आदमी से बात करने की कोशिश करी वह हमारे साथ दुर्व्यवहार करने लगा |

 लोगो से बात करने से पता चला की उसकी मानसिक हालत खराब थी |

वह कोई काम भी नही करता था और बहुत बुरी हालत मे रहता था |

 हमारी टीम ने फिर भी हार ना मानते हुए उस आदमी को हमारे आश्रम लाया |

हमने उसके बाल काँटे और अच्छे से नहलाया |

हमने उसको नये कपड़े दिए और खाना खिलाया |