आज हमे एक बाबा मिले जो मूँगफली की रेढ़ी लगाए थे |
उनके पास जाने के बाद पता चला की उनकी उमर ७० साल है |
और वह ३० साल से मूँगफली बेच रहे थे |
हमने उनसे उनकी सारी मूँगफली खरीद लिया |
आगे चल कर हमने चाय की तपरी मे एक औरत की भी मदद करी |
हमने उनको समझाया की तंबाकू जैसी चीज़ ना बेचा करे |
फिर हमे एक औरत मिली जो पहले नर्स का काम करती थी |
वह मंदिर के बाहर रहती है और गाओ वाले मिल कर उनका ध्यान रखते है |
हमने उनको कुछ कपड़े और एनर्जी ड्रिंक दिया |
यहाँ क्लिक करे और जाने हमारे बारें मे |