आज के दिन की शुरूवात करी हमने सड़्क पर रह रही महिला की मदद करके |
हमने उनको कपड़े, पैसे और खाने के लिए खाना दिया |
कुछ दूर चल कर हमको एक बाबा मिले |
उनसे बात करने पर पता चला की कॉविड के कारण उनका सब कुछ ख़तम हो गया था |
पैसा और घर ना होने का कारण वो बहुत महीनो से सड़क पर रह रहे थे |
उनके पेर मे चोट लगाने के कारण उनको कही काम नहीं मिल रहा था |
अगर कुछ खाने को नहीं मिला तो वो सारे दिन भूखे पेट रहते थे |
यह सब सुनने के बाद हम उनको दान पात्रा आश्रम ले कर गये |
वहाँ हमने उनको नहलया, नये कपड़े और खाने के लिए खाना दिया |
यहाँ क्लिक करे अगर आप हमारे बारें मे और जानना चाहते है |