हमे आज रास्ते मे एक बाबा अपने परिवार के साथ दिखे|
वह साइकल से हिमाचल से आए थे और शिरडी जा रहे थे |
उन्होने अपने बच्चे के लिए मननत माँगी थी |
हमने उनके परिवार को कुछ कपड़े और खाने का समान दिया |
रास्ते मे हमको एक आदमी मिला जिसकी दिमागी हालत ठीक नही थी |
उनसे बात करने पर वह बहुत गंदे से बोल रहे थे |
फिर उनके साथ हम पुलिस स्टेशन गये उनके बारें मे और जानने के लिए |
वहाँ भी लोगो ने उनको समझाया की जीवन अच्छे से जिए |
उन्होने फिर वही अपने बाल कटवाए और नहा कर अच्छे कपड़े पहने |
यहाँ क्लिक करे और जाने कैसे बदलते है हम लोगो का जीवन |