आज हमे एक आदमी मिले जिनके साथ बहुत बुरा हुआ |
लड़के ने उनका घर बेच दिया और उनको नासिक ले गये |
कुछ दिन बाद झुटे आरोप लगा कर उनको घर से निकाल दिया |
अब यह बेचारे आदमी के पास ना घर था और ना पैसे |
यह सड़क पर रहते और चोकीदार की नौकरी करते थे |
हमने उनसे बात करा और उनको हमारे आश्रम लाने को बोला |
यह सुन कर उनकी आँखें भर आई और वह हमारे साथ आ गये |
उसके बाद हमने सड़क पर बैठी एक अम्मा को कुछ कपड़े और पैसे दिए |
कुछ दूर चल कर एक औरत को भी हमने कुछ कपड़े दिए |
यहाँ क्लिक करे और जाने कैसे हम लोगो का जीवन बदल रहे है |