image credit : social media

गरीब की मदद करने के कई फायदे होते हैं, दोनो तरफ से - आपकी और मदद पाने वाले की तरफ से, आइए उन्हें जानते है

image credit : social media

 समाज में सुधार (Improvement in society): गरीबों की मदद से आपका समाज मजबूत और खुशहाल बनता है. हर किसी की ज़रूरतें पूरी होंगी तो वो खुद के लिए और दूसरों के लिए बेहतर काम कर पाएंगे.

image credit : social media

 खुशी और संतोष (Happiness and satisfaction): गरीबों की मदद करने से आपको खुशी और संतोष मिलता है. दूसरों की मदद करने से दिल को अच्छा लगता है, ये एक ऐसी खुशी है जो पैसों से नहीं खरीदी जा सकती.

image credit : social media

 बेहतरी का मौका (Opportunity for betterment): आप गरीबों को आगे बढ़ने का मौका देते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य या रोजगार में मदद कर आप उनकी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं.

image credit : social media

 अच्छे कर्म (Good deeds): गरीब की मदद करना एक नेक काम है. ऐसे कामों से आपका मन शुद्ध होता है और आप अच्छा महसूस करते हैं.

image credit : social media

आधार (Support): गरीबों की मदद उन्हें ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ने में मदद करती है. खाने का सामान, कपड़े या पैसों की मदद उनकी परेशानियों को कम करती है.

image credit : social media

 शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and health): गरीब बच्चों की पढ़ाई या बीमारी का इलाज करवाना उनका भविष्य बेहतर बना सकता है.

image credit : social media

 आत्मविश्वास (Self-confidence): गरीबों की मदद उन्हें ये एहसास दिलाती है कि वो अकेले नहीं हैं. ये उन्हें आगे बढ़ने का हौसला देता है.

image credit : social media

 समानता का भाव (Sense of equality): गरीबों की मदद समाज में समानता लाने में अहम भूमिका निभाती है. उन्हें सम्मान के साथ जीने का मौका मिलता है.

image credit : social media

 सकारात्मक बदलाव (Positive change): गरीबों की मदद समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है. इससे अपराध कम होते हैं और समाज ज्यादा सहयोगी बनता है.

image credit : social media

NEXT : How you can contribute to old age home and change others life?