आज हमको एक अंकल मिले जिनका नाम धनराज था |
वो नशे के हालत मे सड़क मे बहुत बुरी हालत मे बैठे थे |
हमारी टीम उनको समझा कर दान पात्रा आश्रम ले जाने को बोला |
Brooklyn
नशे की हालत मे होने के कारण से वह बहुत मुश्किल से माने |
रास्ते मे हमको एक और आदमी मिले जो अपने घर से बाहर रहते थे
हम उनको घर लेकर गये जहाँ उनकी पत्नी और बेटी रहती है |
हम उनको भी अपने साथ आश्रम ले कर गये |
दोनो लोगो के हमने बाल काँटे और नहलाया |
फिर नये कपड़े दे कर हमने उनलोगो को भोजन दिया |
यहाँ क्लिक करे अगर आप भी इन लोगो की मदद करना चाहते है |